Monday, April 15, 2013

टाईफाईड का देशी इलाज - आजाद गुरुकुल


गिलोय घनवटी:- ( रामदेव बाबा की दुकान पर मिल जाती है )

१)बहुत छोटे बच्चे हैं तो आधी गोली 
२) ८ से १० साल के बच्चे हैं तो एक एक गोली 
३) बड़े हैं तो २-२ गोली दिन में तीन बार दें |( सुबह दोपहर शाम )

बुखार ज्यादा है तो ज्वर नाशक भी लेले ( रामदेव बाबा की दुकान पर मिल जाता है )

और 

बड़ों के लिए :-
१) मुनक्का(बीज निकाल लें ) (८-१० मुन्नका )
२)अंजीर (४-५ अंजीर)
३)खूबकला(राइ से भी छोटा दाना जैंसा होता है ) (१ से २ ग्राम )

इनको लेकर पीस कर चटनी बना ले फिर शहद के साथ सुबह दोपहर शाम को खा ले 

छोटे बच्चों के लिए :-
१) मुनक्का(बीज निकाल लें )(२-३ मुन्नका)
२)अंजीर (१-२  अंजीर)
३)खूबकला (१ ग्राम)

इनको लेकर पीस कर चटनी बना ले फिर शहद के साथ सुबह दोपहर शाम को खा ले 

सावधानियां :-
१)खाने में परहेज करे |
२)तला-गला न खाएं |

क्या खाएं :-
१)दूध पियें (देशी गए का हो तो सबसे अच्छा  है )
२)चीकू खाएं 
३) सेब खाएं 
४)पपीता खाएं 
५)मुंग की दाल का पानी या पतली मुंग की दाल खाएं |


बस ये सब करलें आपका टाईफाईड  १००% ठीक हो जायेगा १० दिन के अन्दर |

जब आप ठीक हो जाएँ तो हमें ईमेल करके जरुर बताएं :-
theshubhamhindi@gmail.com
azadgurukul@gmail.com
swadeshiyuwaswabhiman@gmail.com

आर्य शुभम आज़ाद 
आज़ाद गुरुकुल